पठानकोटः हिमाचल में लगातार बारिश से जहां नदी-नालों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वहीं पठानकोट के आस-पास भारी बारिश से चक्की दरिया उफान पर है। दरिया में 25 फीट तक पानी आया। जिससे दिल्ली-पठानकोट-जम्मू के मेन रेलवे लाइन पर बने सिंगल स्पैन ब्रिज के नीचे की सुरक्षा दीवार ढह गई। इससे ब्रिज को खतरा पैदा हो गया।
इसी खतरे और नुकसान को देखते दिल्ली से रेलवे अधिकारी पठानकोट पहुंचे। जहां चीफ इंजीनियर ब्रिज के आरपी सिंह ने पुल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जो पुल को नुक्सान पहुंचा है उनका काम जल्द शुरू होगा। फिलहाल पुल पर से ट्रेनों की आवाजाही पहले की तरह जारी रहेगी। ट्रेनों की स्पीड धीमी रखने के आदेश दिए गए है।
बतादें कि इस चक्की पुल से रूटीम में 100 से अधिक ट्रेनें निकली हैं। दिल्ली, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, जम्मू और श्रीनगर की मुख्य रेल लाइन पर यह सिंगल स्पैन ब्रिज स्थित है और पुल पर संकट आया तो पठानकोट, जम्मू, श्रीनगर का रेल मार्ग संपर्क बाकी देश से कट जाएगा।