फिरोजपुरः जिले में एक रेलवे कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान पुनीत कुमार पुत्र कृष्ण कुमार वासी लुधियाना के रूप में हुई है। वहीं मौत को लेकर मृतक की बहन ने कई सवाल उठाए। मृतक के परिवार के सदस्य ने हत्या की भी आशंका जताई है। परिजनों ने पुलिस को मामले की शिकायत दी है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते मृतक पुनीत के बुआ के लड़के पुनीत ने बताया कि उन्हें सुबह फोन करके बताया था कि उनके भाई की मौत हो गई है जब वह लुधियाना से यहां आए तो यहां किसी को पता ही नहीं था कि उसकी मौत हो गई है और किसी ने भी उनको कोई जानकारी नहीं दी।
मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति खाना खाकर अच्छी तरह सोया था और जब उसने सुबह उसे जगाया तो वह नहीं उठा। उसने अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों को बुलाया, जिन्होंने आकर देखा कि उसके पति की मौत हो चुकी थी।
दूसरी ओर मृतक की बहन ने अपने भाई की मौत पर शक जताया और पुलिस को शिकायत दी। मृतक की बहन ने हत्या की आशंका जताई है। उसने आरोप लगाए कि उसकी मां को भी कौस-कौस कर मार दिया और अब भाई को भी मार दिया। उसने इस मामले की जांच की मांग की है जिसके बाद पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल ले आई।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।