लुधियानाः शहर में फिरोजपुर रोड पर एक रिसेप्शन पार्टी में नौसरबाज द्वारा पर्स चोरी करने का मामला सामने आया है। नौसरबाज चोर ने पार्टी में 2 महिलाओं के पर्स चुरा लिए। घटना पैलेस में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घटना के बाद अब पैलेस प्रबंधों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए है। वहीं पीड़ितों ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है।
नरिंदर कुमार निवासी बीआरएस नगर ने बताया कि उनकी बेटी वंदना बादल की शादी करीब 1 महीना पहले साईपरस में रहने वाले कुलविंदर सिंह के साथ हुई है। उनकी शादी की रिसेप्शन पार्टी का आयोजन उन्होंने फिरोजपुर रोड के सामने पीएयू गेट नंबर 2 पर स्थित होटल ली-बैरन में किया था। पार्टी में उनकी पत्नी और उनकी भाबी चंचल और नेहा के बैग (पर्स) एक अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिए। पर्स में गहने और कुछ नकदी थी। घटना स्थल पर काफी चैकिंग की लेकिन उस समय कुछ पता नहीं चला।
थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो पर्स चोरी करता अज्ञात युवक नजर आया। वह बलैक और वाइट पैन शर्ट में वेटर की गैडअप में आया और पर्स लेकर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 BNS के तहत मामला दर्ज किया है।