फगवाड़ा। जिले से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां, पंजाब रोडवेज बस ने एक स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि ये हादसा होशियारपुर चौक पर फ्लाईओवर के ऊपर हुआ है। बस जालंधर की तरफ आ रही थी इसी दौरान स्कूटी सवार बस के नीचे आ गया, जिससे हादसा हो गया। जिसके बाद आस-पास से गुजर रहे वाहन चालकों में अफरी-तफरी मच गई। लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है, लेकिन अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
CLICK HERE TO WATCH VIDEO
घायल युवक को तुरंत सिविल अस्पताल फगवाड़ा पहुंचाया गया। बस और स्कूटी को सड़क के किनारे करवाकर ट्रैफिक सुचारू किया गया। सिविल अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि 22 वर्षीय युवक अभिनम कुमार को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे जालंधर अस्पताल रेफर किया गया है।
इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। मामले संबंधी जानकारी हासिल की है। पुलिस ने घटना संबंधी बताया कि डायल 112 पर काल आई थी। इसके बाद तुरंत मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई। मामले संबंधी जानकारी हासिल कर घायल व्यक्ति के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले संबंधी छानबीन की जा रही है, जो भी बनती कार्रवाई होगी वह की जाएगी।