नाभाः विधानसभा क्षेत्र के धारोक गांव में एक पूर्व सरपंच के निधन पर परिवार के साथ आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने दुख व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते लैंड पूलिंग नीति को लेकर अपनी राय दी।
उन्होंने कहा कि लैंड पूलिंग नीति को लेकर जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नीति मामले में सरकार की अपनी राय थी औऱ किसानों की कुछ अपनी राय हो सकती है। जो इसका विरोध कर रहे है, जल्द ही विचार-चर्चा के बाद सब ठीक हो जाएगा।
वहीं हरसिमरत कौर बादल की और से पंजाब में नशे को लेकर लगाए आरोपों पर बात करते कहा कि यह सब पहली सरकारों से चला आ रहा है। विपक्ष का काम है कि सरकार पर ऐसे गलत आरोप लगाना है। विपक्ष पर निशाना साधते कहा कि उनकी समय की सरकार में उगाए गए कंडे को आज हमारी सरकार को चुभ रहे है। जल्द ही नशे को पंजाब से खत्म किया जाएगा। दूसरी ओर उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज मामले को लेकर अपना पक्ष रखा और मीडिया के सवालों का जवाब देते पंजाब में आर्थिक संकट पर अपनी सरकार का रुख स्पष्ट किया।