अमृतसरः शहर में लूटपाट की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला दरबार साहिब के पास स्थित चौक पराग दास का है। जहां लुटेरे गोल्ड लूटकर फरार हो गए।
एसीपी प्रवेश चोपड़ा ने बताया कि दरबार साहिब के पास पराग दास चौक के पास लूट की वारदात सामने आई है। रुपेश सेनी औऱ मुकेश सेनी दोनों भाई सोना कोरियर करने का काम करते है। मुकेश सोनी रोजाना की तरह अलग-अलग दुकानदारों से सोना लेकर कोरियर करने के लिए गुरु बाजार जा रहा था।
यह भी पढ़े: Jalandhar News: Dilkusha Market में M/S Pradeep International के गोदाम पर ड्रग्स विभाग की दबिश
इस दौरान जब वह पराग दास चौक के पास पहुंचा तो अज्ञात लुटेरों ने उसे घेर लिया और उससे सोना लूट लिया। पुलिस का कहना है कि सोना कितनी क्वांटिटी में था इसका पता लगाया जा रहा है। फिलहाल मामले दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किए जा रहे है।