लुधियानाः पंजाब में एक और प्रशासन द्वारा नशे से दूर करने के लिए नशेड़ियों को नशा छुड़ाओ सेंटर में भर्ती किया जा रहा है। दूसरी ओर बड़े तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करके उन्हें जेल भेजा जा रहा है। हालांकि इस मामले में लोग से मिली गुप्त सूचनाओं के आधार पर भी पुलिस द्वारा नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। लेकिन उसके बावजूद कुछ नशेड़ी सरकारी जगहों को ही अपना सेफ हाउस बनाकर वहां पर नशे का सेवन कर रहे है।
पब्लिक टॉयलेट बना न*शे/ड़ियों का सेफ हाउस, देखें वीडियो
NEWS:https://t.co/ZJ9xn2veNd#PunjabNews #PublicToiletIssue #NasheddiyonKaAdda #SafeHouseExposed #GroundReport #PunjabUpdate #BreakingNews #ViralVideo #HASHTAG pic.twitter.com/z1PcoLuUEx— Encounter India (@Encounter_India) November 28, 2025
ऐसा ही एक मामला सुभानी बिल्डिंग चौक के पास बने पब्लिक टॉयलेट से सामने आया है। जहां पब्लिक ने रंगे हाथों 4 नशेड़ियों को नशे का सेवन करते हुए पकड़ा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यहां नशेड़ी रोज़ाना पब्लिक टॉयलेट्स को नशा करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। लोगों ने उक्त व्यक्ति की वीडियो बनाई और कहा कि उसने एक लाइन लगाई है, जबकि रिंका और अन्य युवक वहां पर नशे का सेवन कर रहे है।
व्यक्ति ने कहा कि वह शराब पीता है और उसने पहली बार एक लाइन लगाई है। व्यक्ति ने कहाकि वह नगर निगम में सीवरमैन में नौकरी करता है और वह कच्चा मुलाजिम है। वहीं अन्य व्यक्ति को काबू करके पूछा गया तो उसने कहा कि वह दवाई खाता है और उसे नहीं पता कि कौन नशा बेचता है। व्यक्ति ने कहा कि वह नशे का सेवन नहीं करता है। वहीं व्यक्ति ने नशे का सवेन करते हुए पब्लिक टॉयलेट की वीडियो भी सांझी की है।