लुधियानाः जगराओं में घर के बाहर व्यक्ति पर कुछ नौजवानों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना को लेकर व्यक्ति के गंभीर चोटे आई है। व्यक्ति को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं पीड़ित के परिजनों ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर 8 से 9 नौजवानों ने घर के बाहर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। परिजन के अनुसार 3 महीने पहले उस पर भी हमला किया था।
#PunjabNews: सरेआम गुंडागर्दी, बेरहमी से युवक को व्यक्तियों ने पीटा
NEWS:https://t.co/1dobFB0qgi pic.twitter.com/trh0JfsMA0— Encounter India (@Encounter_India) July 16, 2025
परिजन के अनुसार इस मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद अब उक्त नौजवानों ने उसके साथी पर हमला कर दिया। व्यक्ति ने बताया कि किरपाण और राड से व्यक्ति के सिर पर हमला किया है। परिवार ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि व्यक्ति को भगा-भगाकर पीटा जा रहा है।
इस दौरान व्यक्ति सड़क पर गिर जाता है तो उस पर डांग से हमला करने लगते है। 3 से 4 व्यक्तियों द्वारा बेरहमी से पिटाई की जा रही है। हालांकि उस दौरान कुछ लोग बीच-बचाव करने आए, लेकिन उक्त हमलावार तब भी नहीं रूके। सरेआम गुंडागर्दी को लेकर जहां लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है, वहीं पुलिस प्रशासन की कार्रगुजारी पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए है।