चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ प्रशासन ने 26 नवंबर 2025 को कैंपस में छुट्टी घोषित कर दी है। यह फैसला PU बचाओ मोर्चा के विरोध प्रदर्शन और बंद के आह्वान के बीच अचानक लिया गया है। इससे पहले यूनिवर्सिटी ने 26 नवंबर को टीचिंग डे घोषित किया था और एग्जाम तय समय पर जारी रहने की बात कही थी। लेकिन मोर्चा ने लंबे समय से रुके हुए सीनेट चुनाव शेड्यूल को जारी करने की मांग की और विरोध स्वरूप कैंपस को पूरी तरह बंद करने का आह्वान किया।
स्टूडेंट्स के बढ़ते विरोध और कैंपस में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपना फैसला बदल दिया और उस दिन छुट्टी घोषित कर दी।
यह विरोध हाल ही में हुए तेज़ आंदोलनों और 10 नवंबर 2025 को हुए बंद के बाद आया है। इस विरोध ने स्टूडेंट्स और यूनिवर्सिटी अधिकारियों के बीच जारी गतिरोध को स्पष्ट रूप से दिखाया। पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों से शांति बनाए रखने और स्थिति को नियंत्रित करने का अनुरोध किया है।