- Advertisement -
spot_img
HomePunjabPatialaPunjab News: PRTC कर्मियों पर लगे बाप-बेटे को पीटने के आरोप, उतरी...

Punjab News: PRTC कर्मियों पर लगे बाप-बेटे को पीटने के आरोप, उतरी पगड़ी, भारी हंगामा, वीडियो वायरल

पटियालाः जिले में पीआरटीसी के कर्मियों के साथ बाप-बेटे का विवाद हो गया। जहां बाप-बेटे के साथ पीआरटीसी कर्मियों द्वारा मारपीट की गई। इस दौरान पीड़ित ने पगड़ी उतारने के आरोप भी लगाए है। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दरअसल, जिला फतेहगढ़ साहिब के गांव छलाड़ी कलां के रहने वाले अमरजीत सिंह ने बताया कि वह सुरक्षा गार्ड का काम करता हैं।

बीते दिन शाम लगभग 6:20 बजे वह बेटे के साथ राजपुरा से आ रहा था। इस दौरान राजपुरा-दिल्ली सड़क पर पटियाला से आते समय क्रॉसिंग पुल निर्माण के कारण पटियाला से आने-जाने के लिए सर्विस रोड की ओर के पास उसका पीआरटीसी कर्मियों के साथ विवाद हो या। पीड़ित ने कहा कि जब वह बेटे के साथ राजपुरा से सरहिंद की ओर आ रहे थे, तो पीछे से PRTC की VOLVO बस नंबर P10 GW 7155 के ड्राइवर ने बहुत करीब आकर अचानक हॉर्न बजा दिया। अचानक उसके पास हार्न बजने से वह घबरा गया और वह गहरे खड्डे में गिरने से बच गया।

पीड़ित का कहना है कि जब उसने कुछ दूरी पर जाकर बस ड्राइवर से बात करनी चाही, तो बस में सवार कर्मचारी और कुछ शरारती तत्वों ने उनके साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान उक्त कर्मियों ने दोनों बाप-बेटे को बेरहमी से पीटा। पीड़ित का कहना है कि इस घटना में उसकी पगड़ी उतार दी गई। अमरजीत सिंह ने आरोप लगाए है कि उन्हें कर्मी द्वारा धमकी दी गई कि तेरे ऊपर भी बस को वह चढ़ा देंगे। इस घटना को लेकर पीड़ित ने पीआरटीसी के चेयरमैन रंजोध सिंह हड़ाना और मुख्यमंत्री भगवंत मान से विनती की कि इन लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए।

वहीं दूसरी ओर इस घटना को लेकर बस ड्राइवरों की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। जबकि घटना को लेकर पीड़ित अमरजीत सिंह ने चौकी बसंतपुरा में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है। चौकी इंचार्ज भूपिंदर सिंह मुलतानी ने अन्य लोगों से बात की है और कहा कि वे पटियाला डिपो गए थे और सुबह 5 बजे बस लेकर निकले थे, शाम को वापसी पर राजपुरा में उन्हें नोटिस दिया जाएगा, अगर फिर भी वे पेश नहीं होते तो उनके FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest News

- Advertisement -
- Advertisement -

You cannot copy content of this page