बठिंडाः पीआरटीसी कर्मियों ने बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया। दरअसल, कर्मियों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा पीआरीटीसी में रखे गए ड्राइवर-कंडक्टर को वेतन नहीं दिया गया। जिसके चलते आज बस स्टैंड पर कर्मियों द्वारा रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रशासन से मांग की है।
ठेकेदार ने कच्चे कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया, जिसका हमने पुरजोर विरोध किया है। उन्होंने कहाकि विरोध के बाद प्रशासन हरकत में आया और ठेकेदार को फटकार लगाई। प्रशासन ने कहा कि जिन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला, उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें ठेकेदार की ओर से आज वेतन दे दिया जाएगा। प्रशासन द्वारा आश्वासन मिलने के बाद कर्मियों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया।