बठिंडाः पंजाब में घने कोहरे ने दस्तक दे दी है। वहीं कोहरा बढ़ने से सड़क हादसों में भी बढ़ौतरी शुरू हो गई है। ताजा मामला बठिंडा डबवाली नेशनल हाईवे से सामने आया है। जहां संगत मंडी के अंतर्गत आते गांव कुटी किशनपुरा के पास आज सुबह पीआरटीसी बस खड़े घोड़ा ट्राले से टकरा गई। बताया जा रहा है कि यह बस डबवाली से चंडीगढ़ जा रही थी। घने कोहरे के कारण जब बस गांव कुटी किशनपुरा के पास पहुंची तो वहां पर खड़े घोड़ा ट्राले से टकरा गई।
हादसे में बस का कंडक्टर वाला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस में सवार सवारियों में चीख पुकार मच गई। घटना के में कुछ सवारियों को चोटे भी आई है। वहीं घटना की सूचना मिलते मौके पर मंडी डबवाली एंबुलेंस सेवा संगठन के कुलवंत सिंह पहुंचे और घायल सवारियों को मंडी डबवाली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे में 6-7 यात्रियों के घायल होने की खबर है। हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है।