बठिंडा। शहर से एक पीआरटीसी बस ड्राइवर द्वारा गुंडागर्दी करने का वीडियो सामने आया है। वायरल हो रही वीडियो में देखा जा रहा है कि पीआरटीसी ड्राइवर बस से उतरता है और अपने हाथ में पकड़े नुकीले लोहे के टुकड़े से युवकों पर हमला करता है। वहां मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरे मामले की वीडियो बना ली और वह वायरल हो गई।
Punjab News: PRTC बस ड्राइवर ने की गुंडागर्दी, वीडियो वायरल pic.twitter.com/2kUY5x6SJm
— Encounter India (@Encounter_India) November 1, 2025
मौके पर चश्मदीद ने बताया कि पीआरटीसी बस बठिंडा बस स्टैंड से आ रही थी। जब वह लाल बत्ती पर थी, तो बस उसने चला दी। युवकों ने बस ड्राइवर से कहा कि तुमने तो लाल बत्ती में बस चला दी और अचानक तेज हॉर्न बजा दिया। जिसके बाद पीआरटीसी बस ड्राइवर गुस्से में आकर लोहे के नुकीले टुकड़े से युवकों को मारने लगा।