अमृतसरः अजनाला में एक वकील पर पिछले दिनों गोली चलने का मामला सामने आया था। जहां हमलावारों ने गाड़ी पर गोली चलाई थी। इस दौरान वकील अपनी जान बचाने के लिए थाना में गाड़ी ले गया था। वहीं अब मामले पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई ना करने और आरोपियों की गिरफ्तारी ना करने के रोष में आज अजनाला थाना परिसर में पूर्व विधायक हरप्रताप सिंह अजनाला ने सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक हरप्रताप सिंह ने कहा कि वकील सुनील पाल सिंह अपने साथियों को अमृतसर से लेकर अजनाला आ रहे थे। इस दौरान उनके ऊपर हमलावारों द्वारा गोली चलाई गई और गोली उनकी कार पर लगी है।
जिसके बाद पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है और न ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही है। इसी मामले को लेकर आज धरना प्रदर्शन दिया गया। उनकी मांग की है कि पुलिस जल्दी से जल्दी इस मामले में कानूनी कार्रवाई करे नहीं तो आने वाले दिनों में बड़ा संघर्ष किया जाएगा।