तरनतारन: जिले के गांव झामका खुर्द निवासी व्यक्ति की पड़ोसी गांव में चल रहे विवाह समारोह में पहुंचने के बाद हालत खराब हो गई। जिसके बाद परिवार ने उसे इलाज के लिए अमृतसर के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान निरमल सिंह पुत्र केवल सिंह निवासी झामका खुर्द के रूप में हुई है। परिजनों ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि बगैर बुलाए विवाह समारोह में जाने पर उसकी पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
इस दौरान परिवार ने पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाते हुए शव को थाने के सामने रखकर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मृतक के परिजन कुलविंदर कौर ने बताया कि निरमल सिंह कुछ दिन पहले ही पड़ोसी गांव एमां मल्लिया में चल रहे एक शादी समारोह में स्वयं ही चला गया था। परिवार का आरोप है कि जहां उसकी कथित तौर पर पिटाई की गई और वह मुश्किल से अपने घर पहुंच सका। हालत बिगड़ने पर उसे अमृतसर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां सोमवार को उसका ऑपरेशन भी हुआ, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस को शिकायत देने के बावजूद अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए उन्हें धरना देना पड़ा है। दूसरी ओर थाना सदर तरनतारन के मुखिया इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह ने बताया कि परिजनों के अनुसार निरमल सिंह का किसी से झगड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि पुलिस के पास इस संबंध में कोई मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई है। थाना मुखिया ने कहा कि उसके कोई बाहरी चोट के निशान भी नहीं हैं। इसीलिए फिलहाल मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा और रिपोर्ट में मौत का जो भी कारण आएगा, उसके अनुसार अगली कार्यवाही की जाएगी।