पठानकोटः जिले के शाहपुर कंडी थाना पुलिस ने एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान होटल से 3 जोड़े गिरफ्तार किए गए। इस दौरान मैनेजर मौके से फरार हो गया।
जानकारी मुताबिक, होटल और रेस्टोरेंट मिनी गोवा शाहपुर कंडी में रंगरेलियां मनाने आए 3 जोड़ों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस अवसर पर शाहपुर कंडी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अमनप्रीत कौर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शाहपुर कंडी के एक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तुरंत उस होटल पर छापा मारा जहां से 3 जोड़ों को गिरफ्तार किया गया।
सब इंस्पेक्टर अमनप्रीत कौर ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी का पता लगने पर होटल मैनेजर मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस जल्द ही मैनेजर को भी गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू करेगी। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर अमनप्रीत कौर ने लोगों से अपील की कि वे इलाके में हो रही ऐसी अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें, ताकि उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके।