मोहालीः पुरानी रंजिश को लेकर प्रॉपर्टी डीलर की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पत्नी ने वकील पर हत्या के आरोप लगाए हैं। उसने बताया कि जब उसका पति हरविंदर सिंह उर्फ हनी (35) बच्चों के लिए स्कूल बैग खरीदने बाजार गया था तभी वकील ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर वकील को हिरासत में ले लिया है। हमले में वकील भी घायल बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस जांच में पता चला है कि हनी, लकी और एडवोकेट मुकंद भास्कर देर रात बाजार में शराब पी रहे थे। कई लोगों ने उन्हें शराब पीते भी देखा है। रात करीब 2 बजे उनके बीच किसी पुरानी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया, जिसकी सूचना पुलिस हेल्पलाइन पर भी दी गई। जब पीसीआर टीम मौके पर पहुंची, तो वहां कोई नहीं था। हरविंदर सिंह रात 8 बजे बच्चों का बैग खरीदने बाजार गए थे। उनकी पत्नी मोनिका ने जल्दी आने को कहा था।
मोनिका ने रात 10 बजे तक फोन किया तो हनी ने कहा कि वो शिवालिक सिटी में अपने दोस्त लकी के घर पर है, जल्दी आ जाएगा। जब उनकी पत्नी ने रात 2 बजे फोन किया तो फोन चालू था और लकी और दूसरे लोगों की आवाजें आ रही थीं। हनी ने कहा कि वो थोड़ी देर में वापिस आ जाएगा, लेकिन बाद में वह काफी देर तक वापिस नहीं आया। बाद में पुलिस कंट्रोल रूम में किसी ने सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां हरविंदर सिंह की मौत हो चुकी थी और 2 अन्य लोग घायल थे जिन्हें अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है।
वहीं दूसरी और मृतक हनी की पत्नी मोनिका ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका पति हरविंदर सिंह उर्फ हनी और मुकंद भास्कर जो पेशे से वकील है और चंडीगढ़ में प्रैक्टिस करता है, के बीच पहले भी झगड़ा हो चुका है और भास्कर उसके पति को कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है। मोनिका ने आरोप लगाया है कि भास्कर ने उसके पति की हत्या की है।