पठानकोटः पंजाब में गैंगस्टर वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं। अब पठानकोट से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक प्रॉपर्टी डीलर को विदेश से धमकी भरा कॉल मिला है। कॉल करने वाले ने खुद को कुख्यात हैरी चड्ढा ग्रुप का मेंबर बताते 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पठानकोट में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। गैंगस्टरों द्वारा खुलेआम फायरिंग और धमकी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर के अनुसार, उसे एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को हैरी चड्ढा ग्रुप का सदस्य बताते 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी। इतना ही नहीं, कॉलर ने धमकी दी कि अगर पैसे जल्द नहीं दिए गए तो उसे और उसके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो बटाला में जो हुआ वही आपके साथ भी हो सकता है। मैंने तुरंत पुलिस में लिखित शिकायत दी है।
प्रॉपर्टी डीलर द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है, इसलिए अभी बयान देना उचित नहीं है। लगातार बढ़ रही ऐसी धमकियों और फिरौती कॉल ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी।