नौजवान बेटा भी दे रहा काम में साथ
फरीदकोटः यह सुनना आम है कि अगर किसानों को सफल होना है, तो उन्हें साइड बिजनेस करना चाहिए, तभी उन्हें सफलता मिल सकती है। इन बातों की सच्ची कहानी फरीदकोट जिले के कस्बा बाजाखाना से सामने आई है, जहां 6 एकड़ जमीन के मालिक एक किसान ने साइडलाइन बिजनेस के तौर पर मुर्गियों के व्यवसाय से इतनी सफलता हासिल की कि उसने आज तक कोई कर्ज नहीं लिया और किसी आढ़ती से 5 पैसे भी नहीं लिए और अपने साइडलाइन बिजनेस से पूरा घर चला रहा है। जहां लोग लगातार अपना भविष्य बनाने के लिए विदेश जा रहे हैं या सरकारी और प्राइवेट नौकरी करने की सोच रहे हैं, वहीं इस किसान के युवा बेटे ने सभी की सोच को नया मोड़ दे दिया है। उसके दोस्त विदेश पहुंच गए हैं, लेकिन उसने अपने माता-पिता के साथ रहकर और अपने पिता के साथ व्यवसाय करके इतनी संतुष्टि व्यक्त की है कि आज पूरा गांव उसकी मिसाल दे रहा है।
किसान इकबाल सिंह ने बताया कि वह 6 किलों के मालिक हैं, लेकिन उन्होंने खेती के साथ-साथ मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू किया था, जिससे उन्हें इतनी सफलता मिली है कि उन्हें आज तक कोई कर्ज या उधार लेने की जरूरत नहीं पड़ी और न ही उन्होंने किसी भी आढ़ती से कोई पैसे लिए हैं। वह सिर्फ एक सहायक व्यवसाय से ही अपना घर चला रहे है और उनका बेटा भी आज के युवाओं की सोच से अलग हटकर, पूरे मन और खुशी से अपने घर में ही व्यवसाय कर रहा है। उन्होंने सभी किसानों को यह संदेश भी दिया कि सभी को खेती के साथ-साथ कोई न कोई व्यवसाय जरूर करना चाहिए, ताकि उनका घर अच्छे से चल सके।
इस अवसर पर किसान के बेटे नवदीप सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने माता-पिता के साथ घर पर ही काम करने की योजना पहले ही बना ली थी और आज वह घर पर काम करके बेहद खुश है। खेती के साथ-साथ वह मुर्गी पालन का व्यवसाय भी कर रहे हैं, जिससे वह पूरी तरह संतुष्ट हैं और वह सभी युवाओं को यह संदेश देना चाहते हैं कि सभी युवा अपने घरेलू व्यवसाय से जुड़ें। इससे आप नशे की लत से बचेंगे और अपने माता-पिता के साथ घर पर ही काम करके उनके साथ सुख-दुख में रह सकते हैं।