लुधियानाः शहर में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। जहां आरोपियों ने 14 दिन तक एक प्रोफेसर को अपना शिकार बनाकर उससे 20 लाख रुपए ठग लिए। डॉ. दलपत सिंह गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी (गड़वासू) में प्रोफेसर है। आरोपियों ने खुद को CBI और IPS अधिकारी बताकर उन्हें वीडियो कॉल पर धमकाया और ह्यूमन ट्रैफिकिंग केस में फंसाने की बात कहकर डिजिटल अरेस्ट किया।
जानकारी अनुसार प्रोफेसर को 2 जुलाई को एक फोन कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को CBI अधिकारी बताया। वीडियो कॉल के जरिए फर्जी पहचान और केस से जुड़े कागजात दिखाकर प्रोफेसर को डरा दिया गया। उन्हें बताया कि वे ह्यूमन ट्रैफिकिंग में फंस चुके हैं और गिरफ्तारी से बचने के लिए तुरंत पैसे देने होंगे। डर के कारण डॉ. दलपत सिंह ने पत्नी के साथ जॉइंट अकाउंट से 10 लाख रुपए आरटीजीएस से ट्रांसफर किए और बाद में और पैसे भी ठगों को दे दिए। इस पूरे मामले में थाना साइबर सेल की पुलिस जांच कर रही है।एसएचओ सतवीर सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही ठगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इसके बाद 15 जुलाई को एक और वीडियो कॉल आई, जिसमें खुद को IPS बताने वाले शख्स ने 10 लाख रुपए और मांगे। इस बार प्रोफेसर ने बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेकर रकम ठगों के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 2 से 15 जुलाई तक वह डिजिटल अरेस्ट में रहे। वह ऑनलाइन माध्यम से छात्रों को पढ़ा रहे थे ताकि किसी को शक न हो। साइबर ठग उन्हें डराते रहे कि यदि उन्होंने किसी के साथ ये बात साझा की तो वह उन्हें जेल भेज देंगे।
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब प्रोफेसर की पत्नी को जॉइंट अकाउंट से ट्रांजैक्शन का एसएमएस अलर्ट आया। उसने तुरंत पति से बात की और पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद दोनों साइबर सेल थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने केस दर्ज कर साइबर ठगों की पहचान और तकनीकी जांच शुरू कर दी है। जिस बैंक के खातों में रुपए ट्रांसफर हुए है उनकी डिटेल भी खंगाली जा रही है।