लुधियाना। जिले के दुगरी इलाके में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां, जैन मंदिर चौक के पास एक तेज रफ्तार स्कूली बस ने 21 साल के डिलीवरी बॉय को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला।
ड्राइवर ने घायल को अस्पताल पहुंचाया
हादसे के बाद खून से लथपथ हालत में पड़े जतिन को बस ड्राइवर ने आसपास मौजूद लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
जतिन करता था डिलीवरी बॉय का काम
जानकारी के अनुसार, जतिन किसी कंपनी में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता था। वह जैन मंदिर चौक के पास किसी ग्राहक को सामान देने गया था। तभी यह हादसा हो गया।
मौत की खबर सुन मौके पर पहुंचे
जब जतिन के परिवार को उसकी मौत की सूचना मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे। हादसे का नज़ारा देखकर परिजन गुस्से में आ गए और स्कूली बस में तोड़फोड़ कर दी। बस के शीशे तोड़ दिए गए और बाजार में अफरातफरी मच गई।
बस ड्राइवर मौके से फरार
लोगों का गुस्सा देखकर बस ड्राइवर वहां से भाग गया। सूचना मिलने पर थाना दुगरी की पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए लोगों को समझाकर शांत कराया।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
पुलिस ने जतिन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिवार ने आरोप लगाया कि ड्राइवर लापरवाही से बस चला रहा था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। थाना दुगरी के ASI धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि ड्राइवर की तलाश की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
बाजार में मची अफरातफरी, लगा जाम
हादसे और तोड़फोड़ की वजह से बाजार में अफरातफरी फैल गई। कुछ देर के लिए सड़क पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने बस को किनारे करवाकर खुलवाया। मौके पर हालात फिलहाल काबू में बताए जा रहे हैं।