लुधियाना: पुलिस की हिरासत से एक कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है। जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। कैदी पर हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज थे। इस घटना ने कोर्ट परिसर में पुलिस द्वारा कैदियों की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी अनुसार एएसआई कुलदीप सिंह और सिपाही गुरपिंदर सिंह आरोपी हरविंदर सिंह उर्फ भल्ला निवासी पिंड मुल्लापुर को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मिस रीतिका गुप्ता की अदालत में पेश करने के लिए ले जा रहे थे। हरविंदर सिंह पर पहले से ही मुकदमा 24 नवंबर को धारा U/S 304 BNS थाना दाखा जिला लुधियाना में दर्ज था। यह घटना कोर्ट कॉम्प्लेक्स की पार्किंग एरिया में हुई।
पुलिस अधिकारी के बयान के मुताबिक आरोपी हरविंदर सिंह ने चालाकी दिखाते अपने हाथ में लगी हथकड़ी में से हाथ बाहर निकाल लिया। इसके बाद उसने अपने बल का प्रयोग करते हुए ड्यूटी पर तैनात सिपाही गुरपिंदर सिंह को जोरदार धक्का मारा। धक्का देने के बाद हरविंदर आम जनता और पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का सहारा लेते मौके से फरार होने में सफल रहा। कैदी का कड़ी सुरक्षा वाले कोर्ट परिसर भाग जाना, वह भी हथकड़ी से हाथ निकालकर, पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर रहा है। फरार आरोपी के खिलाफ धारा 224 BNS के तहत एक नया मामला दर्ज किया गया है और उसे पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।