कपूरथलाः थाना सदर में नशे के मामले में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत होने की खबर मिली है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी दीप करण सिंह ने बताया कि कथित आरोपी विनोद कुमार पुत्र मेला राम निवासी सैदो भुलाना के खिलाफ थाना सदर में 30 मार्च को नशे के मामले में केस दर्ज किया गया था, जिसे माननीय जज साहब के सामने पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया था।
उसे आज फिर से जज साहब के सामने पेश किया जाना था, लेकिन अचानक उसकी तबियत खराब होने पर उसे सिविल अस्पताल कपूरथला लाया गया, जहां ड्यूटी डॉक्टर अशिष पाल सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया। आज डॉक्टरों के एक बोर्ड द्वारा माननीय जज भावना भारती की निगरानी में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। इसके बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।