बरनालाः 14 अप्रैल (कल) को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी की जयंती को ध्यान में रखते हुए पूरे समाज द्वारा उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। आज विशेष तौर पर बरनाला पहुंचे वाल्मिकी धर्म समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रिंका कुटबा बहमनिया अपनी पूरी टीम के साथ बरनाला पहुंचे। डीसी कार्यालय में स्थापित डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी की प्रतिमा को जहां विशेष तौर पर दूध से स्नान करवाया गया, वहीं प्रतिमा के आसपास साफ-सफाई भी की गई।
इस अवसर पर विशेष रूप से पहुंचे वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रावदास भारत, राइंका कुटबा बामणिया ने बताया कि 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी का जन्मदिवस मनाया जा रहा है, जहां बरनाला में आप पार्टी के नेतृत्व के अलावा संगरूर से आप सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर, प्रदेश एससी विंग अध्यक्ष कुलवंत सिंह पंडोरी विशेष रूप से पहुंचेंगे। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं पन्नू की धमकी के बाद से पुलिस और ज्यादा मुस्तैद दिख रही है और पुलिस द्वारा किसी भी तरह की कोई भी चूक नहीं बरती जा रही है।