संगरूरः जिले में चोरी और लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। हालात यह हो गए है कि अब चोर बिजली दफ्तरों को निशाना बना रहे है। ताजा मामला दिड़बा से सामने आया है। जहां पावर कॉम के कार्यालय और स्टोर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोर बिजली दफ्तर से लाखों का सामान लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना बिजली विभाग को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, पावर कॉम के दोनों सब डिवीजनों के कार्यालयों से लगभग 16 बैटरियां चोरी हो गई हैं और स्टोर से लाखों रुपये के तार और केबल चोरी करने में चोर कामयाब रहे। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। जांच अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।