पटियालाः जिले के राजिंदरा अस्पताल को लेकर अक्सर विवादित मामले सामने आ रहे है। हाल ही में बिजली गुल होने की घटना सामने आई थी। जिसके बाद अब फिर से वार्ड में बिजली गुल होने की घटना सामने आ गई है। बच्चों के वार्ड में बिजली का कट लगा था। वहीं इस मामले को लेकर एमएस ने कहा कि कुछ मिनटों के लिए बिजली का कट लगा था।
वहीं इस घटना को लेकर केंद्रिय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने प्रशासन पर निशाना साधा है। बिट्टू ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि पटियाला के राजिंदरा अस्पताल के वार्ड में बिजली गुल होना चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि हाल ही में ऑपरेशन थियेटर में बिजली गुल होने की घटना सामने आई थी। वहीं इस मामले की वीडियो सामने आई है, जिसमें वार्ड में मरीजों को परिजनों द्वारा पंखी से हवा दी जा रही है। हालांकि इस मामले को लेकर प्रशासन के अधिकारियों का कोई बयान सामने नहीं आया है।