मोगाः पंजाब में लगातार पड़ रही बारिश के कारण जहां कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, वहीं कई गावों में कच्चे मकान भी गिर रहे हैं। ताजा मामला मोगा जिले के गांव जानेर से सामने आया है जहां, बीते दिन से लगातार बारिश होने के कारण एक गरीब परिवार के घर की छत गिर गई। बताया जा रहा है कि परिवार के 4-5 मेंबर उसी कमरे में सो रहे थे। सुबह 4 बजे परिवार को कमरे की छत रिसने की आहट सुनाई दी तो वो कमरे से बाहर निकल आए और तभी अचानक कमरे की छत गिर गई। वहीं कमरे में पड़ा समान टूट गया।
गांव के सरपंच व अन्य लोगों ने बताया कि उन्हें जोरदार आवाज सुनी थी जिसके बाद सभी घरों से बाहर निकल आए थे। सभी ने तुरंत पीड़ितों को घर से बाहर निकाला। वहीं घटना के बाद इलाके में सहम का माहौल है। पीड़ित घरवाले भी डरे हुए हैं और उनका काफी नुक्सान हो गया है। परिवार ने प्रशासन से गुहार लगाई हैं कि वह बहुत गरीब परिवार है और घर में एक ही आदमी कमाने वाला है और सरकार उनकी मदद करे।