चंडीगढ़ः पंजाब कांग्रेस में पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के बयान से पिछले 2 दिनों से राजनीतिक गलियारे में हलचल मची हुई है। हालांकि आज 500 करोड़ रुपए वाले बयान को लेकर नवजोत कौर ने यूटर्न लिया है और कहा कि वह बयान उन्होंने विपक्ष पार्टियों को लेकर दिया था। दरअसल, नवजोत कौर के इस बयान के तुरंत बाद विरोधी पार्टियों ने कांग्रेस पर तंज कसने शुरू कर दिए। वहीं लुधियाना से सांसद व पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने मामले की शिकायत सीधे पार्टी हाईकमान से की है।
रिपोर्टों के अनुसार, राजा वड़िंग ने डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि न तो किसी तरफ से 500 करोड़ रुपये दिए गए हैं और न ही कांग्रेस में इस तरह की कोई बात चल रही है। उन्होंने पार्टी अधिकारियों को बताया कि पार्टी के अंदरूनी विवादों ने पिछली चुनावी लड़ाइयों में कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया। दूसरी ओर, डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने अपने बयान को तोड़-मरोड़ कर फैलाने की निंदा की है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी उनसे कोई मांग नहीं की। उन्होंने कहा कि जब सिद्धू के बारे में पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा बनने के सवाल उठाए गए, तो उन्होंने केवल यह उत्तर दिया कि उनके पास किसी पार्टी को देने के लिए कोई रकम उपलब्ध नहीं है। पार्टी नेतृत्व का कहना है कि नवजोत कौर सिद्धू के बयान से कई वरिष्ठ नेता नाराज़ हैं और वे उनके खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पार्टी अंदरूनी तनाव और विवाद को गंभीरता से ले रही है, खासकर जब पिछली चुनावी मौकों पर अंदरूनी विवादों ने पार्टी को नुकसान पहुंचाया था।
