लुधियानाः जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस प्रशासन विभिन्न अभियान चलाकर नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करता है। इसी को लेकर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कहा कि अब लुधियाना पुलिस और भी सख्त तरीके से ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस अब सर्जिकल स्ट्राइक के तौर पर ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लुधियाना पुलिस कई बड़े ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है। उन्होंने बताया कि हर सप्ताह एक नशा तस्कर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तथा इसके साथ ही नशा तस्करों पर कड़ी नजर रखने के लिए विभाग से एक कर्मचारी की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब पुलिस उन लोगों को ज्यादा टारगेट करेगी जो लोग नशा तस्करी के कारोबार को बड़े पैमाने पर फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की मदद से इन नशा तस्करों पर लगाम कसी जाएगी।