लुधियानाः सिविल अस्पताल के बाहर भारी जाम को लेकर लोगों में रोष पाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर पुलिस की गाड़ियां खड़ी है, जिसको लेकर वह मरीज को पैदल ही इमरजेंसी वार्ड में उपचार के लिए लेकर जा रहे है। वहीं एक मरीज के परिजन ने बताया कि उनके मरीज के पेट में पानी भर गया है और वह उसे दिखाने के लिए अस्पताल पहुंचे है।
ऐसे में आगे पुलिस की गाड़ियां लगी होने के कारण एंबुलेंस चालक आगे गाड़ी लेकर नहीं जा सकते। वहीं स्टेचर भी बाहर नहीं है, जिसको लेकर उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। वहीं 108 एंबुलेंस के चालक ने कहाकि एक मरीज को चंडीगढ़ के 32 सेक्टर के लिए डॉक्टरों द्वारा रैफर किया गया है। एंबुलेंस चालक ने कहा कि एक एंबुलेंस में मरीज मौजूद है, लेकिन दूसरी ओर एंबुलेंस के आगे पुलिस की गाड़ियां खड़ी है।
जिसके कारण उन्हें मरीजों को ले जाने के लिए भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा रहा है। एंबुलेंस चालक का आरोप है कि अगर वह पुलिस को गाड़ियां हटाने के लिए कहते है तो उनके साथ गलत व्यवहार किया जाता है। इस दौरान अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर एंबुलेंस चालक ने पुलिस की गाड़ियां खड़ी हुई दिखाई। ऐसे में देखना यह है कि पुलिस की खड़ी गाड़ियों को लेकर क्या कार्रवाई की जाती है।
