कपूरथलाः नशे के खिलाफ चलाई मुहिम युद्ध नशे के विरुद्ध को लेकर लगातार तस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। इसी को लेकर आज थाना सुभानपुर के गांव बूट में अवैध निर्माण और नशों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जहां प्रशासन से पुलिस ने अवैध इमारत पर पीला पंजा चलाते हुए धवस्त कर दिया। इस मौके पर जिला पुलिस प्रमुख गौरव तूरा के साथ बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि आज पंचायत की ओर से बीडीपीओ को 2 अवैध इमारतों को लेकर शिकायत मिली थी।
जिसके बाद बीडीपीओ अधिकारी के साथ मिलकर यह कार्रवाई करते हुए 2 इमारतों को धवस्त किया गया है। कुछ लोगों ने पंचायती जमीनी पर कब्जा किया हुआ था। उन्होंने कहा कि इन व्यक्तियों का रिकार्ड खंगाला गया तो इन पर 9 एनपीएस एक्ट के मामले दर्ज पाए गए। उन्होंने कहा कि तस्करों के खिलाफ सख्ती के कार्रवाई की जा रही है। कपूरथला पुलिस द्वारा अब तक 111 मामले दर्ज किए जा चुके है। वहीं 190 ड्रग सम्गलरों को गिरफ्तार किया जा चुका है।