पटियालाः जीरकपुर के पास महरू गांव में अंबाला जाने वाले गाड़ी के यात्रियों से ₹200 की अवैध टैक्स वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद थाना जुलका की पुलिस ने एक्शन ले लिया है। इस मामले पुलिस ने 3 व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने कहाकि वायरल वीडियो के जरिए पता चला है कि उक्त व्यक्ति लोगों को गुमराह करके घग्गर पुल पर जाली पर्ची तैयार उनसे जबरन वसूली कर रहे है। इस मामले में उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए मुकद्दमा नंबर 5 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें गाड़ी चालकों से जबरन वसूली की जा रही है। वायरल वीडियो में व्यक्ति कह रहा है कि 200 रुपए टैक्सी का टैक्स गांव की प्रॉपर्टी से गुजरने का लगेगा। जिसके बाद गाड़ी साइड पर लगवा लेता है और कहता कि पंचायत ने यह पर्ची लगाई है। इस दौरान गाड़ी चालक कह रहा है कि वह इसी इलाके का रहने वाला है। इस दौरान व्यक्ति कहता हैकि 5 किलोमीटर के एरिये में पर्ची लगती है, अगर पैसे देने है तो ठीक है नहीं तो गाड़ी को बैक करके वापिस ले जा सकता है।
व्यक्ति कहने लगता है कि वह सुबह आकर पंचायत से बात कर लें। दूसरी ओर पीड़ित ने कहाकि वह खुद ड्राइवर है और इसी गांव का रहने वाला है, वह कहां से पैसे दें। पीड़ित ने जब टैक्स की पर्ची मांगी तो व्यक्ति टाल-मटौल करने लगा। पीड़ित ने कहा कि मैंने पर्ची मालिक को दिखानी होती है तो व्यक्ति कहने लगा कि वह गूगल पे कर दें और उसे मालिक को दिखा दें। जिसके बाद काफी देर हंगामा होने के बाद पीड़ित ने पैसे दे दिए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस ने एक्शन लेते हुए 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।