पठानकोटः पंजाब में लगातार हो रही घटनाओ के चलते जहां लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ी हुई नजर आ रही है। वहीं देर रात सरहिंद के पास रेलवे ट्रैक पर हुए ब्लास्ट के बाद पूरे पंजाब में अलर्ट कर दिया गया है। जिसके बाद हर जगह पर चौकसी बढ़ा दी गई। इसी को लेकर पठानकोट में भी स्टेशन पर जीआरपी पुलिस व पंजाब पुलिस की ओर से सर्च शुरू कर दी गई है।
जिसके चलते पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया गया और जम्मू कश्मीर से आने वाली गाड़ियों पर पुलिस की ओर से निगरानी रखी गई ताकि कोई भी शरारती आंसर किसी वारदात को अंजाम न दे सके। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी ने कहा कि सरहद में हुए ब्लास्ट के बाद जहां रेलवे पुलिस अलर्ट कर दी गई है वहीं पंजाब पुलिस भी अलर्ट पर है और उसी कड़ी के तहत सुरक्षा कर दी गई है और चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।