पठानकोटः भारत-पाक में बढ़ रहे तनाव के चलते पंजाब में हाईअलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में अगर किसी तरह की कोई भी गतिविधि कहीं पर होती है तो पुलिस तुरंत चौकस हो जाती है। वहीं आज सुबह करीब 5:00 बजे एयरबेस के साथ लगते कुछ गांव में लोगों ने धमाकों की आवाज सुनी। इस दौरान आसमान में कुछ लाइट्स भी देखी गई। जिसके चलते पुलिस भी हरकत में आई और पूरे इलाके में पुलिस द्वारा सुबह से ही सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने सुबह करीब 5:00 बजे आसमान में लाइट्स और धमाके की आवाज सुनी है।
एसएसपी दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि जब भी कभी पुलिस को बेड एलिमेंट्स या फिर बेड ऑब्जेक्ट का पता चलता है तो इलाके में सर्च चलाई जाती है। उसी कड़ी के तहत मिली जानकारी के चलते इलाके में सच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह शांति बनाए रखे। अगर किसी तरह का कोई भी शक्ति व्यक्ति दिखाई देता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
बता दें कि आज ही पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले को लेकर भारत सरकार ने आधिकारिक बयान देते हुए कहा कि पाक ने बीती रात 15 से ज्यादा शहरों पर हमले की कोशिश की गई। अवंतिपोरा, श्रीनगर में हमले की कोशिश, जम्मू, पठानकोट में भी हमले की कोशिश की गई। वहीं जालंधर, आदमपुर, लुधियाना, अमृतसर में बठिंडा, श्रीनगर, फलौदी, भुज में भी हमले की कोशिश की गई, लेकिन भारतीय सेना ने पाक के हमले को नाकाम किया। पाकिस्तान एलओसी पर लगातार फायरिंग कर रहा है। वीरवार को भी पाकिस्तान ने एलओसी पर गोले और मोर्टार दागे। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकांश लोग सीमावर्ती इलाकों को वीरवार को छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर चले गए हैं।
इससे पहले 6-7 मई की रात भारत ने मिसाइल हमले में पाकिस्तान में हाफिज सईद, मसूद अजहर के आतंकी ठिकानों को भी ध्वस्त कर दिया है। लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी ठिकानों पर भीषण बमबारी से पाकिस्तान में हाहाकार मचा है। पाकिस्तान भारत से इस हमले का बदला लेने की धमकी दे रहा है। इधर भारतीय सेना भी पाकिस्तान को जवाब देने के लिए तैयार है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रंप ने पाकिस्तान पर भारत के हमले पर बयान देते हुए कहा कि भारत ने जैसे के साथ तैसा किया।