राजपुरा: थाना सिटी राजपुरा में तैनात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया। इस दौरान विभाग द्वारा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर को पद से निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी बस स्टैंड अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में एक व्यक्ति ने आत्महत्या की थी। उसके द्वारा आत्महत्या करने से पहले लिखे गए सुसाइड नोट के आधार पर पंजाब पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने का कारण बताया गया था और धारा 174 की कार्रवाई कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।
इसके बाद मृतक के परिवार के सदस्यों ने सुसाइड नोट के आधार पर संबंधित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने पर नाराज होकर इस केस की जांच की मांग की थी। जिसके बाद मामला उच्च अधिकारियों के ध्यान में आने पर जब DGP पंजाब ने थाना सिटी SHO बलविंदर सिंह से इस केस संबंधी जानकारी मांगी, तो थाना सिटी पुलिस ने मामले संबंधी शून्य रिपोर्ट भेजी।
लेकिन दूसरी ओर DGP पंजाब ने थाना सिटी द्वारा भेजी गई रिपोर्ट से असंतोष व्यक्त करते हुए थाना सिटी SHO इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह को पद से निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है। इस संबंध में पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से मामले की जानकारी मांगने पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।