लुधियानाः कांग्रेस के जिला प्रधान और पूर्व विधायक संजय तलवाड़ की कार पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना देर रात की है। हमलावारों द्वारा साउथ सिटी जनपथ एक्लेव में उनकी कोठी के बाहर खड़ी कार पर गोलियां चलाई गई। मामले की जानकारी देते हुए संजय तलवाड़ ने कहा कि रात 7.30 बजे बेटा गनमैन, ड्राइवर और उन्होंने गाड़ी कोठी के बाहर खड़ी थी। इस दौरान सुबह ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी का शीशा टूटा हुआ है। जिसके बाद उन्हें लगा कि शायद किसी ने पत्थर फेंका होगा, जिससे शीशा टूट गया। सजंय तलवाड़ ने कहा कि गाड़ी से 315 बोर का गोली का खोल बरामद हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। पूर्व विधायक ने कहा कि इस कालोनी में पिछले 12 साल से किसी भी गाड़ी का कोई शीशा नहीं टूटा है। उन्होंने कहा कि ना ही उन्हें कोई थ्रेट कॉल आई है। पूर्व विधायक ने कहा कि एसीपी सहित कई अधिकारी घटना की जांच कर रहे है। घटना के दौरान आधे घंटे के लिए सीसीटीवी कैमरे बंद नजर आ रहे है। जिसके बाद इलाके में अन्य सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।