अमृतसर। जिले के वेरका बाईपास पर मैरी गोल्ड रिसॉर्ट के अंदर आम आदमी पार्टी (आप) के सरपंच को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार शादी समारोह में शामिल होने सरपंच पहुंचे थे। इसी दौरान अज्ञात युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
इस मौके पर DCP जगजीत सिंह वालिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें सूचना मिली थी कि एक रिसॉर्ट में गोलियां चली हैं। हम मौके पर पुलिस टीम सहित पहुंचे हैं। यहां आने के बाद हमें पता चला कि वल्टोहा से मौजूदा सरपंच, जो आम आदमी पार्टी के हैं, जरमल सिंह को दो गोलियां लगी हैं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई है।
फिलहाल रिसॉर्ट के अंदर लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।