लुधियानाः पंजाब में चाइना डोर पर पूर्ण प्रतिबंध है। लेकिन उसके बावजूद चाइना डोर की बिक्री हो रही है। हर साल पुलिस चाइना डोर के गट्टू बरामद कर रही है, लेकिन इस पर पूर्ण रोक लगाने में अभी तक कामयाब नहीं हो पा रही। वहीं ताजा मामला जिले से समराला से सामने आया है, जहां बाइक पर सवार होकर स्कूल से घर लौट रहे छात्र के गले में चाइना डोर लिपट गई। डोर लिपटने से उक्त छात्र के गले में गहरा जख्म हो गया। घायल छात्र को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना को लेकर पुलिस ने टीम ने कहा है कि मामले संबंधी छानबीन की जा रही है। इसके बाद कहा कि हाल ही में हमने 1200 गट्टू चाइना डोर के बरामद भी किए थे। फिलहाल अभी अज्ञात पर पर्चा दर्ज किया जा रहा है। जांच के दौरान जो भी आरोपी पाया गया, उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
माता-पिता का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
जब इस घटना का परिवार के लोगों को पता चला तो वह अस्पताल पहुंचे जहां मृतक की मां और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। बेटे के शव को देखकर मृतक की मां वहां पर बेहोश हो गई जिसको बाद में इलाज भी दिया गया। पता चलने पर समराला की पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को कब्जे में लिया।
स्कूल से वापस लौटते समय हुआ हादसा
मृतक के दादा जसपाल सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह को उसका पोता मोटरसाइकिल लेकर स्कूल गया था। स्कूल से वापस आते समय रास्ते गांव भरतला के पास उसके गले में चाइना डोर लिपट गई। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि चाइना डोर लिपटने से बाइक सवार किशोर के गले पर गहरा कट लग गया और वह लहू लोहान होकर वहीं पर गिर गया। जब तक उसको अस्पताल पहुंचा तो उसकी मौत हो चुकी थी। दादा जसपाल सिंह ने बताया कि समराला में चाइना डोर सरेआम बिकती है लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कई लोग चाइना डोर की चपेट में आने से घायल हुए हैं बावजूद इसके इस डोर को बंद करवाने के लिए कोई पुख्ता कदम नहीं उठाया जा रहा।