बठिंडाः लोगों को सुरक्षित माहौल पैदा करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। विभिन्न अभियान चलाकर पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है। पुलिस की कड़ी कार्रवाई के चलते ही करीब 135 मोबाइल बरामद किए गए जिसे पुलिस ने उनके असली मालिकों को लौटा दिया।
जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमनीत कौंडल ने बताया कि CEIR (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पुलिस टीम के अनुभवी कर्मियों की एक संयुक्त टीम ने पारंपरिक और आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकों का उपयोग करते हुए कुल 135 खोए हुए मोबाइल फोन ढूंढकर उनके मालिकों को लौटा दिए, जिनकी कुल कीमत लगभग 17,12,700 रुपये है।
इससे पहले, पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने 353 मोबाइल फोन ढूंढकर उनके असली मालिकों को लौटाए थे, जिनकी कुल कीमत लगभग 49 लाख रुपये थी। वहीं जनवरी 2025 से अब तक बठिंडा पुलिस द्वारा कुल 488 मोबाइल फोन ढूंढे जा चुके हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 66 लाख रुपए है। यह पोर्टल अप्रैल 2023 से चालू है। इसके माध्यम से अब तक बठिंडा पुलिस द्वारा कुल 830 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मूल मालिकों को सौंपे जा चुके हैं।