मोगाः पंजाब को नशा मुक्त और रंगला पंजाब बनाने को लेकर युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम जारी है। उसी के तहत आज मोगा पुलिस ने अलग-अलग बस्तियों जिनमें एमपी बस्ती, गुरु राम दास नगर में छापेमारी की। जहां संदिग्ध घरों में एक-एक चीज खंगाली जा रही है। वही यह कारवाई डीजीपी पंजाब गौरव यादव और मोगा एसएसपी अजय गांधी के निर्देशों पर मोगा डीएसपी गुरप्रीत सिंह की अगुवाई में जारी है।
डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने कहा कि नशा विरुद्ध मुहिम के तहत यह कॉसो आपरेशन चलाया गया है ओर नशा तस्करों के घरों को पूरी तरह खंगाला जा रहा है। जो भी रिकवरी होगी वह प्रेस कांफ्रेंस के जरिए मीडिया से साझा की जाएगी।