मोहालीः पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा से धोखाधड़ी के मामले में हाल ही में मटौर थाने में पुलिस ने म्यूजिक कंपनी के निर्माता पिंकी धालीवाल के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया था। वहीं इस मामले के बाद कई गायक सुनंदा शर्मा के हक में उतर आए। जिसके बाद निर्माता पिंकी धालीवाल की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। दरअसल, पहले पंजाबी सिंगर सुनन्दा शर्मा की शिकायत पर पिंकी धालीवाल के खिलाफ मटौर थाने में मामला दर्ज किया गया था।
बताया जा रहा है कि अब एक और मामले में थाना मटौर में पिंकी धालीवाल के खिलाफ शिकायत पहुंची है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पिंकी धालीवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आज पिंकी धालीवाल को कोर्ट में पेश किया जाना था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के 10 से 15 मुलाजिम पिंकी धालीवाल के घर की तलाशी लेने पहुंच गए।