मोगाः जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं इस हादसे के बाद पंजाब पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है। यही कारण है कि कई जिलों के होटलों में एनआईए की टीम द्वारा रेड की जा रही है तो कई जिलों के स्पा सेंटरों में पुलिस द्वारा रेड की जा रही है। आज फिरोजपुर और अमृतसर के होटलों में एनआईए की टीम ने रेड की और दस्तावेजों की जांच की। वहीं जालंधर के बाद मोगा में स्पा सेंटरों में पुलिस द्वारा रेड की गई। जहां स्पा सेंटरों, होटलों और हुक्का बार के दस्तावेज खंगाले गए। यह कार्रवाई एस पी एच संदीप सिंह की अगुवाई में की गई।
मामले की जानकारी देते हुए एस पी एच संदीप सिंह ने कहा कि पूरे जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोई शरारती अनंसर द्वारा घटना को अंजाम ना दिया जाए। उन्होंने कहा कि अमन कानून को शांत रखने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते आज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित भीड़ भाड़ वाले इलाकों में भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है।