लुधियानाः जिले में स्पा सेंटरों पर पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी है। स्पा सेंटरों में मसाज की आड़ में जिस्मफरोशी का काम करवाया जा रहा है। करीब 8 दिन पहले थाना सदर ने फुल्लांवाल चौक में रेड करके मैनेजर और उसकी साथी पर मामला दर्ज किया था। वहीं अब ताजा मामला थाना डिवीजन नंबर 5 के इलाके फिरोजपुर रोड से सामने आया है। पुलिस ने दो स्पा सेंटरों पर रेड करके युवतियों, मैनेजर और मालिक सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मसाज सेंटर की आड़ में जिस्म फिरोशी का काम यहां करवाया जाता था। आरोपी स्पा सेंटर में लड़कियों को पैसों का लालच देकर उनसे ये काम करवाते थे। सूत्रों मुताबिक युवतियों की पहले तस्वीरें ग्राहक को मोबाइल दिखाई जाती है जिसे वह पसंद करता फिर उस युवती की बोली लगाकर उससे जिस्म फिरोशी करवाई जाती है। जानकारी मुताबिक इंस्पेक्टर बिक्रमजीत को सूचना मिली थी कि भारत नगर चौक के पास SEX SENCE SPA में जिस्म फिरोशी का काम करवाया जा रहा है।
पुलिस टीम ने रेड करके लड़कियों और ग्राहक बलवीर कौर, जुवेदा, करन जैन, कमल प्रीत कौर और अनीता को गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह ने MANTRA SPA सामने गेट नंबर 1 PAU के मालिक गौरव सहगल और मैनेजर गौरव को गिरफ्तार किया है। दोनों पर आरोप है कि अलग-अलग राज्यों से युवतियों को बुलाकर जिस्मफिरोशी करवा रहे है। बता दें पुलिस ने स्पा सेंटरों से आपतीजनक सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस इस मामले में आज प्रेस वार्ता भी कर सकती है।