मोहालीः जिले के जीरकपुर में देह व्यापार के मामले में पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर T3 SPA Center सहित 3 अन्य स्पा सेंटरों पर रेड की गई। मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई वीआईपी रोड पर बने देवा जी प्लाजा में बने स्पा सेंटरों में की गई। बताया जा रहा कि पुलिस ने इन स्पा सेंटरों को सील कर दिया है। पुलिस ने स्पा सेंटरों से 10 लड़कियों का रेस्क्यू किया। मौके से एक ग्राहक को भी हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है।
इन लड़कियों को आगे की जांच और काउंसलिंग के लिए महिला सुरक्षा एवं काउंसलिंग सेंटर भेजा गया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि वीआईपी रोड पर बने देवा जी प्लाजा में बने स्पा सेंटरों में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इस दौरान उनकी टीम ने टी थ्री, रशियन और द नेचर स्पा सेंटर में रेड की। जहां से 10 लड़कियों को बरामद किया गया। इस दौरान एक ग्राहक को काबू किया गया। घटना के दौरान इन स्पा सेंटरों में मालिक मौजूद नहीं था। इस मामले में पर्चा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम भी शामिल थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इन स्पा सेंटर्स में लंबे समय से अनियमित गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और स्पा संचालकों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया है। उनका कहना है कि शहर में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे सेंटरों पर सख्त निगरानी आवश्यक है।