काबू की लड़कियों को ऑटो में ले गई पुलिस
अमृतसरः जिले के थाना बी डिवीजन के अधीन आने वाले एक इलाके में पुलिस ने रात के समय एक होटल में रेड की। इस दौरान पुलिस ने होटल में देह व्यापार के कारोबार को उजागर किया है। पुलिस ने 6 लड़कियों और 13 लड़कों को पकड़कर हिरासत में लिया। ये सभी युवक-युवतियां अमृतसर-तरन तारन रोड पर स्थित आरएस होटल से गिरफ्तार किए गए थे। एसएचओ बलजिंदर सिंह औलख ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त होटल में अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं।
पुलिस का कहना है कि ये सभी होटल के कमरों में देह व्यापार का काम कर रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई। एक विशेष टीम बनाकर होटल में घुसी पुलिस ने कई जोड़ों को शर्मनाक हालत में पाया। इस मामले में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को पुलिस ने देर रात माननीय अदालत में पेश किया। दिलचस्प बात यह रही कि पुलिस ने गिरफ्तार लड़कियों को अदालत तक पहुंचाने के लिए एक ऑटो का उपयोग किया।
जिससे सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल उठ गये, क्योंकि ऑटो के ज़रिये ले जाते समय किसी के भाग जाने का भी जोखिम मौजूद था। पुलिस ने बताया कि सभी गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ जारी है और जांच के दौरान यह पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह के पीछे कौन बड़े संरक्षक हैं। यह भी जानकारी मिली है कि होटल मालिक से भी पूछताछ की जाएगी ताकि यह पता चल सके कि क्या उसे इस गलत गतिविधि की जानकारी थी या नहीं।