बठिंडाः जिले में स्पा सेंटरों के खिलाफ पुलिस ने मोर्चा खोलते ही दबिश दी। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक दर्जन स्पा सेंटरों पर कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को काबू किया है। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी स्पा सेंटरों में विदेशी लड़कियों से अवैध काम करवाया जाता है। जिसके चलते पुलिस की अलग-अलग टीमों ने स्पा सेंटरों में छापेमारी की।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी-2 सरबजीत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर स्पा सेंटरों में दबिश दी गई थी। इस दौरान स्पा सेंटर के मालिक-मैनेजर सहित अलग-अलग थानें में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।