अमृतसरः जिले में स्पा सैंटर की आड़ में देह व्यापार करने वालों को पकड़ने में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना ए डिवीजन पुलिस ने मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देते मुख्य अधिकारी थाना ए डिवीजन अमृतसर इंस्पेक्टर अमनदीप कौर ने बताया कि वह एसआई जगजीत सिंह और पुलिस बल के साथ छापेमारी करने वालों के संबंध में हुसैनपुरा चौक पर मौजूद थे। इस दौरान उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि उर्मिला उर्व निधि पत्नी सुरिंदर कुमार निवासी चमरंग रोड ईस्ट मोहन नगर अमृतसर जो सेलिब्रेशन मॉल बटाला रोड अमृतसर के पास रेडिएंट ग्लो स्पा सैंटर चला रही है।
इस स्पा सेंटर की आड़ में उसने भोली-भाली लड़कियों को झांसा दिया कि वह स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा करें और जिस्मफरोशी करके खूब पैसा कमाएं। जिस पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की और सैंटर की मालकिन उर्मिला उर्फ निधि व कुछ अन्य को गिरफ्तार किया।इस संबंध में थाना ए डिवीजन अमृतसर में धारा 3,4,5, अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज किया गया।