अमृतसरः जिले के थाना चाटीविंड के अधीन आती फैक्ट्री में पुलिस ने रेड की। जहां पुलिस ने फैक्टरी से भारी मात्रा में गौंमांस बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार, गौं रक्षा दल ने पुलिस को फोन कर घटनां संबंधी जानकारी दी थी। गौं रक्षा दल का आरोप है कि गौं की हत्या जैसे जघन्य अपराधों के मामले में आरोपियों पर गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। दरअसल, गौं रंक्षा दल को फैक्टरी में गौं मास की सूचना मिली थी।
जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर पुलिस को इस संबंधी अवगत करवाया। जिसके बाद पुलिस द्वारा फैक्टरी में रेड की गई। मामले की जानकारी देते हुए चाटीविंड थाने के इंचार्ज ने बताया कि उन्हें सुबह जांच के दौरान इलाके की एक फैक्ट्री में गौं मांस रखने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए फैक्टरी ने रेड की।
पुलिस ने बताया कि जब फैक्टरी का ताला तोड़कर फैक्टरी के अंदर जांच की गई, तो एक बड़े रेफ्रीजरेटर से 165 डिब्बे गौं मांस के मिले। इस दौरान मौके पर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि कुछ लोग उनकी टीम के पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बरामद किए गए सामान को कब्जे में लेकर आगे कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द फरार चल रहे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।