अमृतसरः जिले के थाना छेहराटा की वहान क्षेत्र गुरु की वड़ाली में पुलिस द्वारा नशा विरोधी बड़ा कासो ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की निगरानी की। मीडिया से बात करते उन्होंने हुए कहा कि युद्ध नशा विरोधी मुहिम के अंतर्गत कमिश्नर पुलिस ने एक साल में 300 किलो हेरोइन जब्त की गई है। इसके अलावा 37 किलो अफीम, 8 किलो आईस, 9 किलो गांजा, चरस और अन्य सिंथेटिक ड्रग्स भी बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी के चेन को तोड़ने के लिए पुलिस ने अन्य राज्यों तक जाकर फैक्ट्रीयों तक पहुंच बनाई है और नशा बेचने वालों के नेटवर्क को तहस-नहस किया गया है।
सीपी भुल्लर ने कहा कि पिछले एक साल में कुल 2897 नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। इसके साथ ही 4235 नशेड़ियों को डी-एडिक्शन सेंटरों में दाखिल करवाया गया है, जबकि 3177 व्यक्तियों को ऑट सेंटरों के जरिए इलाज के लिए रजिस्टर करवाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस का मकसद बस गिरफ्तारी नहीं, बल्कि नशा छोड़ना चाहने वालों को मुख्य धारा में वापस लाना भी है। वड़ाली इलाके के बारे में बात करते हुए पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यह इलाका पुराने समय में नशे के लिए काफी बदनाम था, पर आज लोगों की फीडबैक से यह स्पष्ट है कि पुलिस की मुहिम बहुत प्रभावशाली रही है।
इलाके में अब नशे की उपलब्धता और प्रचार बहुत कम हो गई है और नशा तस्करों का रेट घट चुका है। उन्होंने बताया कि इस खास इलाके में 17 एफआईआर दर्ज की गई हैं, 39 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, आधे किलो से अधिक हीरोइन और लगभग 69 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। इसके अलावा 11 विभिन्न स्थानों पर खुफिया आधारित टीमों को तैनात कर संदेहियों और हॉट स्पॉटों पर निगरानी की जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने लोगों से आह्वान किया कि नशा विरोधी यह लड़ाई सिर्फ पुलिस की नहीं, बल्कि सभी की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने “सेफ पंजाब” ऐप का जिक्र करते हुए कहा कि लोग गुप्त रूप से शिकायत कर सकते हैं और पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी।
