अमृतसरः दीपावली के त्योहार को लेकर लगातार पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज रामबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कटरा बग्गा इलाके में दुकान पर पुलिस ने रेड की। जहां पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखों के जखीरा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने कस्तूरी लाल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार उक्त दुकानदार करियाने की दुकान चलाता है और वह अवैध रूप से दुकान में पटाखे बेच रहा था।
पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पटाखों के जखीरा सहित दुकान के मालिक कस्तूरी लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी (एसएचओ) अमनदीप कौर द्वारा जानकारी दी गई कि आरोपी के पास पटाखे बेचने का कोई वैध लाइसेंस नहीं था।
पुलिस का कहना है कि दीपावली के समय बाजारों में अवैध पटाखों की बिक्री बढ़ जाती है, जो सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक होती है। इसी को देखते हुए पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है और आगे भी ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।